नारनौंद हलके के लोगों का ऐलान, चाहे बीजेपी हो या फिर जेजेपी का नेता, नहीं मिलेगी गांव में एंट्री

नारनौंद हलके के लोगों का ऐलान, चाहे बीजेपी हो या फिर जेजेपी का नेता, नहीं मिलेगी गांव में एंट्री
X
किसान आंदोलन की जिला कोर कमेटी के सदस्य धर्मपाल बडाला, रामअवतार सुलचानी, चेयरमैन सतीश कुमार, मुकेश लोहान इत्यादि ने बताया कि किसान (Farmer) आंदोलन के चलते भाजपा व जेजेपी के नेता किसानों का सहयोग नहीं कर रहे हैं।

नारनौंद। कस्बे की दादा देवराज धर्मशाला में नारनौंद हलके की लोगों की एक महापंचायत (Mahapanchayat) हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भाजपा व जेजेपी नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा और आंदोलन को तेज करने के लिए गांव स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच भरत सिंह मोर ने की।

किसान आंदोलन की जिला कोर कमेटी के सदस्य धर्मपाल बडाला, रामअवतार सुलचानी, चेयरमैन सतीश कुमार, मुकेश लोहान इत्यादि ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते भाजपा व जेजेपी के नेता किसानों का सहयोग नहीं कर रहे हैं।

इस वजह से पंचायत (jury) में निर्णय लिया गया है। इन नेताओं का विरोध किया जाएगा और इनको हलके के किसी भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। इन नेताओं के जो भी कार्यक्रम होंगे। ग्रामीण उनका विरोध करेंगे। आंदोलन को और तेज करने के लिए हलके के 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है



Tags

Next Story