एक और आंदोलनकारी किसान की मौत, कुंडली बॉर्डर पर फंदा लगाकर दी जान

कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान की मौत का मामला सामने आया है। संदिग्ध हालत में एक किसान का शव नीम के पेड़ में लटका मिला है। मृतक किसान की पहचान गुरप्रीत सिंह (उम्र 45 वर्ष) गांव रुड़की तहसील अमरोह जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामने की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि किसान गुरप्रीत सिंह काफी दिनों से किसान आंदोलन से जुटा था। बुधवार सुबह किसानों को उसका शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने किसानों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। किसान के परिजनों को भी सूचना दी गई है।
मृतक बीकेयू सिद्धपुर जिसके प्रधान जगजीत सिंह दल्लेवाल की यूनियन से संबंधित था। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि कुंडली बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर अब तक कई किसान खुदकुशी कर चुके हैं। किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS