हरियाणा में बनेगा एक और एम्स, कल से किसानों की जमीन होगी सरकार के नाम

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक और एम्स बनने जा रहा है। लंबे समय के बाद माजरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) प्रोटेक्ट की प्रक्रिया तेज हो गई है। कल सोमवार से एम्स प्रस्तावित स्थल से जुड़े किसानों की अधिग्रहित जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को माजरा एम्स निर्माण को लेकर कुंड आईटीआई परिसर में सम्बंधित अधिकारियों व एम्स निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। डीसी ने जिला राजस्व अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव माजरा क्षेत्र में बनने वाले एम्स की जमीन की रजिस्ट्री सोमवार से प्रभावी रूप से शुरू की जाए और इसके लिए सभी तैयारियां राजस्व विभाग पूरी रखें।
उन्होंने कहा कि एम्स जमीन से संबंधित रजिस्ट्री के समय किसी तरह की कोई परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके उसके लिए बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था करें। उन्होंने डीआईओ को कम्प्यूटर सिस्टम व इंटरनेट सुविधा का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पानी के कैम्पर, कुर्सी, मेज की व्यवस्था भी की जाएं। डीसी ने कहा कि रजिस्ट्री संबंधित कार्य सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में पूरा किया जाएगा तथा ग्रामीणों की जमीन के पैसे बैंक के माध्यम से सीधे खाते में आरटीजीएस किए जाएंगे।
माजरा में एम्स निर्माण को लेकर सरकार की जमीन खरीदने की प्रक्रिया ने ही ग्रामीणों का इंतजार काफी लंबा करा दिया। करीब 4 माह से किसानों को उनकी जमीन सरकार के नाम कराने के लिए बार-बार समय दिया गया। तत्कालीन डीसी यशेंद्र सिंह ने इस मामले में एम्स निर्माण के लिए गठित कमेटी को भी जमकर गुमराह किया। उन्होंने जमीनों की रजिस्ट्रियां शुरू कराने के लिए समिति को कई बार समय दिया। मार्च माह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेस्ट हाउस में अधिकारियों से रजिस्ट्रियां शुरू कराने के लिए डेडलाइन फिक्स करने को कहा, तो डीसी यशेंद्र सिंह ने 1 अप्रैल से हर हाल में रजिस्ट्रियों का कार्य शुरू कराने की बात कही। उस समय तक प्रस्तावित जमीन के नक्शे तक को स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
4 जून से शुरू हो जाएगा रजिस्ट्री कार्य
डीसी अशोक कुमार गर्ग नियमित रूप से जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य शुरू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से एम्स समिति के प्रधान जगदीश यादव को बची हुई औपचारिकताओं को पूरा करने के काम पर लगाया हुआ है। इसके लिए शुक्रवार को जगदीश यादव, जीतू चेयरमैन व समिति के पदाधिकारियों ने जमकर पसीना बहाया। कमेटी को मायनर और ब्लाइंड की सम्मरी व दूसरे दस्तावेज तैयार करने थे। अब शनिवार को खुद डीसी अशोक कुमार गर्ग मनेठी उपतहसील जाकर जमीनों की रजिस्ट्री संबंधित व्यवस्था का जायजा लेंगे।
सीटीपी ने रेवाड़ी आकर की डीसी से मुलाकात
एम्स निर्माण को लेकर सीएम मनोहरलाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर डा. बनवारीलाल तीनों पूरी तरह गंभीर हैं। एम्स संघर्ष समिति की ओर से डा. बनवारीलाल के बावल आवास पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी कहीं न कहीं अपना काम कर रही है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चंडीगढ़ से आए चीफ टाउन प्लानर पीपी सिंह ने डीसी से एम्स की जमीन के मुद्दे पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कंट्रोल एरिया में होने के कारण किसानों से ली जाने वाली जमीन की विभागीय फीस जमा कराने के बाद सीएलयू लेनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS