एयर फोर्स का पेपर सॉल्व कराने का मामला : इंटरनेशल रेसलर और पुलिस कर्मी भी थे गिरोह में शामिल, प्रति अभ्यार्थी 6 लाख लेते थे

एयर फोर्स का पेपर सॉल्व कराने का मामला :  इंटरनेशल रेसलर और पुलिस कर्मी भी थे गिरोह में शामिल, प्रति अभ्यार्थी 6 लाख लेते थे
X
रविवार को पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की सहित चार सदस्यों को पेपर पास करवाने में प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित पानीपत से काबू किया था।

पानीपत। गत रविवार को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने न्यू माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत में चल रहे एयरफोर्स में एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना रिक्की सहित चार सदस्यों को पेपर पास करवाने में प्रयोग किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था। आरोपितों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामकुमार निवासी गामडा नारनौंद हिसार, रिक्की पुत्र जितेन्द्र निवासी बरौदा सोनीपत, धर्मबीर पुत्र तेजराम निवासी आसन रोहतक व अमित पुत्र रामपाल निवासी हडौदी दादरी के रूप में हुई थी।

पूछताछ में सामने आया था कि आरोपित रिक्की स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक मे शीला बाईपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से अकादमी चलाता है। वहीं जितेंद्र उर्फ जीतू पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले मे जेल जा चुका है जो जेल से बेल पर आया हुआ है। आरोपित उक्त एयर फोर्स की भर्ती मे 3 से 6 लाख रुपये प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे। आरोपितों की निशानदेही पर वीरवार को इनके साथी मदन पुत्र राजेराम निवासी सांतोर चरखी दादरी हाल तिलक नगर रोहतक व विनोद पुत्र नफे सिंह निवासी समर गोपालपुर रोहतक को गिरफ्तार किया था। आरोपित मदन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है जबकि आरोपित विनोद हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है। विनोद ने आरोपितों से संपर्क साधकर उक्त भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों का पेपर पास करवाया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर कुल 4 लाख 84 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपितों ने उक्त राशि एयरफोर्स की उक्त भर्ती में अवैध रूप से पेपर पास करवा कर अवैध रूप से कमाई थी । इधर, शनिवार को आरोपितों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


Tags

Next Story