HSSC परीक्षाओं में धांधली करने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़, Exam में बदल देते थे परीक्षार्थी, नकली डिग्री भी बनाते थे

HSSC परीक्षाओं में धांधली करने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़, Exam में बदल देते थे परीक्षार्थी, नकली डिग्री भी बनाते थे
X
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के दौरान गांव राखी खास निवासी आजाद के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाया गया था। दोनों के फोटो मिक्स किए गए थे। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक परीक्षा के दौरान भी असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे व्यक्ति को बैठाया गया था। जिसका चयन हो चुका है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

उचाना थाना पुलिस ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) की परीक्षाओं में धांधली करने वाले एक और गिरोह ( Gang Busted ) का भंडाफोड़ किया है। गिरोह परीक्षार्थियों को बदलकर बैठाने व अन्य फर्जीवाड़ों को अंजाम देता रहा है। उचाना थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कालता निवासी दिलबाग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( hssc ) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में धांधली करवाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दिलबाग को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के दौरान गांव राखी खास निवासी आजाद के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाया गया था। दोनों के फोटो मिक्स किए गए थे। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक परीक्षा के दौरान भी असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे व्यक्ति को बैठाया गया था। जिसका चयन हो चुका है।

खास बात यह भी सामने आई कि अगर किसी उम्मीदवार के पास उच्च शिक्षा की डिग्री नहीं होती थी तो दिलबाग उसकी नकली डिग्री भी तैयार करवाता था ताकि उम्मीदवार को अतिरिक्त अंक मिल सके। दिलबाग ने अपने साथ गांव रोहणात भिवानी निवासी देवेंद्र के साथ मिल कर सोनू नाम के व्यक्ति की उच्च शिक्षा की नकली डिग्री बनवाई थी। दिलबाग के साथ गांव कालता निवासी राजेश, नकली डिग्री बनवाने के लिए लोगों से रुपये लेता था। राजेश ने गांव ढाचक करनाल निवासी पंकज के जानकार की भी नकली डिग्री बनवाई थी। उचाना थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट कर्मबीर की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने दिलबाग, आजाद, देवेंद्र तथा राकेश के खिलाफ धोखधड़ी, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि आरोपित परीक्षाओं में धांधली करवाने के साथ फर्जी डिग्री उपलब्ध करवाते थे। शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story