हरियाणा को मिलेगा एक और नेशनल हाईवे, SYL के मसले का भी जल्द होगा निपटारा

भिवानी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल को हरियाणा की बैकबोन बताते हुए पंजाब और हरियाणा में जल बंटवारे के विवाद पर जल्द निपटारा होने की उम्मीद जताई है। वे बुधवार को भिवानी दौरे पर थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल जल बंटवारे पर जल्द निपटारे की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना काम कर रहा हैं और इस मामले में केंद्र का सहयोग मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि आज दिल्ली को भी पानी चाहिए और पंजाब में उनकी सरकार है इसलिए एसवाईएल पर जल्द निपटारा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सतलुज यमुना लिंक नहर हरियाणा की बैकबोन रहेगी।
फसल खरीद के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से शुरू हो रही फसल खरीद को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। मंडियों में किसानों की फसल खरीदने के लिए तमाम व्यापक व्यवस्था हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का एक-एक दाना एमएसपी पर प्रदेश सरकार खरीदेगी। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि आज सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि मार्केट में किसानों की सरसों निर्धारित एमएसपी से ज्यादा दाम पर बिक रही है।
हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली-रेवाड़ी तक नेशनल हाईवे बनेगा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी नेशनल हाईवे बनने से प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे और इसके साथ-साथ इन क्षेत्रों में भी चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और जल्द ही डीपीआर बनेगी। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उपमुख्यमंत्री बुधवार को भिवानी के गांव सिंघानी में शहीद स्मारक एवं पार्क के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
महेंद्रगढ़ के ताऊ देवीलाल पार्क में प्रतिमा का अनावरण
दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में ताऊ देवीलाल पार्क में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल की सवा 11 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि ताऊ देवीलाल जन-जन के नायक हैं। उन्होंने कहा कि आज उस स्थान पर स्टेचू लगाया गया है जहां इमरजेंसी के दौर में चौधरी देवीलाल ने 19 महीने की जेल काटी थी।
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क को ऐसा बनाया जाए ताकि नारनौल, लोहारू, रेवाड़ी, दादरी व आसपास के अन्य लोग भी इसे देखकर गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर-अंदर इस पार्क को पूरा करें ताकि जब इस पार्क का उद्घाटन करें तो यहां दरी बिछाने की जरूरत ना पड़े। दुष्यंत चौटाला ने यह भी बताया कि एनएचएआई से टेकअप करके लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से नारनौल से दादरी तक फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है जो कि 11 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने स्वर्णकार समाज की सोनी धर्मशाला की नींव रखी तथा धर्मशाला निर्माण के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS