बहादुरगढ़ में दम घुटने से एक और श्रमिक की मौत, अलाव जलाकर सोया था, सुबह मिला मृत

बहादुरगढ़ में दम घुटने से एक और श्रमिक की मौत, अलाव जलाकर सोया था, सुबह मिला मृत
X
मृतक की पहचान करीब 36 वर्षीय अनुराग निवासी सुलतान पुर यूपी के रूप में हुई है। अनुराग यहां रोहद में किराये पर रह रहा था। इसी गांव में एक कंपनी में काम करता था।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

इलाके में लगातार दूसरे दिन दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। गांव कसार के बाद अब रोहद में किराये पर रह रहे उत्तर प्रदेश के व्यक्ति का शव बंद कमरे में पाया गया। इस कमरे में भी अलाव की राख बरामद हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

मृतक की पहचान करीब 36 वर्षीय अनुराग निवासी सुलतान पुर यूपी के रूप में हुई है। अनुराग यहां रोहद में किराये पर रह रहा था। इसी गांव में एक कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार, रात को खाना खाकर कमरे में सो गया। ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जला रखा था। बुधवार की सुबह सुबह नहीं उठा तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद भी कोई हरकत नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ा। भीतर कमरे में अनुराग मृत पड़ा था। बंद कमरे में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार की मानें तो परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है। वे यूपी से चल पड़े हैं। उनके बयान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी। बता दें कि दम घुटने से मौत का यह इलाके में लगातार दूसरा मामला है। मंगलवार की सुबह गांव कसार के कमरे से तीन मजदूरों के शव बरामद हुए थे। उन मजदूरों की मौत भी दम घुटने से हुई थी।

Tags

Next Story