एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस अधिकारी को 5 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस अधिकारी को 5 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
X
इस संबंध में आरोपी ईएएसआई के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिसार। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने तोशाम थाना के इएएसआई दयानंद को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने यह कार्रवाई उस समय की जब उक्त इएएसआई दयानंद हांसी बस अड्डे के पास रिश्वत की राशि लेने आया।

इस संबंध में हांसी तहसील के भकलाना गांव के सुनील ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार उसका चैक बाउंस का एक मामला तोशाम कोर्ट में चल रहा है और तोशाम कोर्ट से उसके गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए। सोमवार को तोशाम थाना से इएएसआई दयानंद वारंट की तामील करवाने सुनील के पास भकलाना गांव आया और कहा कि उसकी गिरफ्तारी के वारंट है। यदि वह गिरफ्तार नहीं होना चाहता तो पांच हजार रुपये देने पड़ेंगे। इस पर शिकायतकर्ता सुनील से उसे कहा कि​ फिलहाल उसके पास रुपये नहीं है, वह मंगलवार को रुपए दे देगा और तब तक उसे गिरफ्तार न करें। इएएसआई ने भी उसकी बात मान ली और मंगलवार तक का समय दे दिया।

इसी बीच सुनील कुमार एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया औैर पूरी कहानी बताते हुए शिकायत दी। शिकायत के बाद ब्यूरो अधिकारियों ने इंस्पेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार की जिसमें हवलदार जगबीर, सिपाही राजेश कुमार भी शामिल थे। मंगलवार को जैसे ही इएएसआई दयानंद हांसी बस अड्डे के पास पैसे लेने आया तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के साथ पंजीकृत युवाओं को अब निजी क्षेत्र में भी मिलेंगे रोजगार के अवसर

Tags

Next Story