यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा

यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा
X
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि जमालपुर गांव में एक व्यक्ति नशीली दवाइयां बेच रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई अमित कुमार, रणबीर, हेड कांस्टेबल अमित व अमरजीत की टीम का गठन किया गया । टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे जमालपुर निवासी नैब सिंह को हिरासत में ले लिया।

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रादौर बीडीपीओ कवर भान को बुलाया गया जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 590 प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को बुलाया गया जिन्होंने आकर पकड़ी गई दवाइयों की पहचान की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags

Next Story