एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने 15 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार किया

एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने 15 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार किया
X
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज.यमुनानगर

जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम (Anti Narcotics Cell) ने 15 लाख रुपये कीमत की 310 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर (drug smuggler) को गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की। जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गाेयल ने बताया कि यूपी के बरेली के गांव पंधेरा निवासी आमिर खान इससे पहले भी 60 ग्राम स्मैक के केस में वांछित था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आमिर खान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश से जिले में आएगा। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर टी पाइंट पर जाकर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डी.टी.ओ बंजरग शर्मा को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 310 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी जिले में कहां- कहां नशा सप्लाई करता था।

Tags

Next Story