सिरसा : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने लाखों रुपये की अफीम सहित नशा तस्कर को दबोचा

सिरसा : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने लाखों रुपये की अफीम सहित नशा तस्कर को दबोचा
X
नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सिरसा। नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान रेलवे फाटक सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को लाखों रुपए की 2 किलो 20 ग्राम अफ़ीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सन्तोष कुमार पुत्र बसन्त सिंह निवासी गांव नाबाड़ी तहसील हंटर गंज जिला चतरा झारखंड के रूप मे हुई हैं । उन्होंने बताया कि नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगराज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान लाल बत्ती चौक सिरसा से रेलवे फाटक सिरसा की तरफ जा रहे थे। नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी जब रेलवे पार्क के सामने पहुंची तो पार्क के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ा दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी को आता देखकर उक्त युवक ने मुड़कर वापस रेलवे फाटक की भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी लेने पर उसके कब्जा से लाखों रुपए की 2 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुई ।नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान युवक से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

Tags

Next Story