देशवाल खाप की पंचायत में बवाल : असामाजिक तत्वों ने की कई राउंड फायरिंग, प्रधान शिवधन का इस्तीफा नामंजूर

रोहतक : गांव लाढ़ौत में अखिल भारतीय देशवाल खाप की पंचायत हुई। जिसमें देशवाल खाप प्रधान शिवधन देशवाल ने स्वास्थ्य व 90 वर्ष उम्र को देखने हुए त्यागपत्र दिया और कार्यकारिणी को भंग किया गया।
शिवधन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त किया जाए और किसी योग्य उम्मीदवार को यह जिम्मेदारी दे। जिस पर पंचायत ने सर्वसम्मति से शिवधन देशवाल के त्यागपत्र को नामंजूर करते हुए उन्हें जिंदा रहने तक प्रधान के पद पर बने रहने का निर्णय लिया। जबकि बाकी कार्यकारिणी को भंग माना। इसी दौरान कुछ लोग वहां आए और एक अन्य व्यक्ति संजय को देशवाल खाप का प्रधान बनाने की बात कही। इस पर बात बिगड़ गई और उन्होंने हवाइ्र फासयर कर दिए। पुलिस को शिकायत में शिवधन ने आरोप लगाया कि राहुल देशवाल और उनके साथ आए कुछ लोगों ने यह फायरिंग की है। शिकायत में आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। शिवधन के अनुसार आरोपितों ने यह भी कहा कि संजय ठेकेदार को देशवाल का प्रधान बनाएंगे। दोबारा प्रधान बनाने के लिए अगर कोई पंचायत हुई तो जान से मार देंगे। शिवधन ने सभी आरोपितों के नाम पुलिस को लिखकर दिए हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
शिवधन ने बताया कि खाप पंचायत के बाद कुछ बाहरी असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और पंचायत की शांतिपूर्वक कार्यवाही में न सिर्फ विघ्र डालने की कोशिश की बल्कि वहां फायरिंग भी कर दी। लेकिन देशवाल खाप के बुजुर्ग व प्रबुद्ध लोगों ने स्थिति को संभाला और तनाव मुक्त किया। जिसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। पंचायत में मास्टर धर्मपाल, कप्तान बलियाणा, योगा सरपंच, ऋषिपाल, रमेश देशवाल, नरेश देशवाल, भैयापुर के सरपंच संजय, प्रताप सिंह देशवाल, भरतल भैयापुर, रणधीर आदि सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS