वरदान बनी हरियाणा सरकार की यह योजना : ऋण लेकर शख्स ने शुरू किया स्वरोजगार, अब दूसरों को भी दे रहा काम

हरिभूम न्यूज : कैथल
लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना ( mukhyamantri antyodaya parivar utthan yojana ) के तहत मिठाई के दुकान के रूप में अपना रोजगार स्थापित करने वाले कैथल के गांव बाबा लदाना के सुनील कुमार अब अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। सुनील कुमार ने मार्च 2022 में एमएसएमई विभाग से अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ऋण लेकर गांव में अपनी दुकान स्थापित की। उन्होंने स्वयं तो अपना कारोबार स्थापित किया ही साथ ही 5 से 7 अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार देने का काम किया।
सोमवार को एडीसी विरेंद्र सहारावत, सीएमजीजीए कुनाल चौहान तथा एमएसएमई के विस्तार अधिकारी बलदेव कुमार ने उनकी दुकान का दौरा किया और सुनील कुमार द्वारा तैयार की गई मिठाइयों का स्वाद भी चखा। इस विषय को लेकर जब उद्यमी सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार उत्थान योजना के तहत एमएसएमई विभाग से 5 लाख रुपये का ऋण लेकर मिठाई की दुकान खोली और अब उनका काम सरपट दौड़ने लगा है। उनके पिता ने बताया कि सुनील प्रतिदिन अच्छी कमाई कर लेता है। कई बार तो यह कमाई हजारों का रूप ले लेती है। दुकान पर पांच से 7 युवाओं को भी रोजगार दिया हुआ है।
एडीसी विरेंद्र सहारावत ने कहा कि स्कीम के तहत ऋण लेकर युवा उद्यमी अन्य के लिए प्रेरणा बन गया है। स्वयं रोजगार स्थापित करके अन्य को रोजगार देना बहुत बड़ी बात है। उनका प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दिए गए ऋण की अदायगी निरंतरता में करते रहे। जिला प्रशासन भविष्य में विस्तारीकरण के लिए भी मदद करता रहेगा। विस्तार अधिकारी बलदेव कुमार के सहयोग की भी उद्यमी के साथ-साथ अधिकारियों ने सराहना की तथा कहा कि अच्छे अधिकारियों की बदौलत जनहित की कल्याणकारी योजनाएं सीरे चढ़ रही हैं और स्कीमों का लाभ हर अंतिम व्यञ्चित तक पहुंच रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपनों को पंख देने में जुटे अधिकारी और उद्यमी मिसाल बनकर उभर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS