Apple Smart घड़ी ने ऐसे बचाई हरियाणा के डॉक्टर की जान, पत्नी ने Tim Cook को भेजा मैसेज तो मिला जवाब

एप्पल कंपनी आई फोन मोबाइल हो या फिर घड़ियां (Apple Watch) ये अपने एडवांस्ड फीचर्स के लिए ही जाने जाते हैं, क्या आप जानते हैं एप्पल की घड़ी के एडवांस्ड फीचर्स (Advanced Features) की बदौलत लोगों की जान भी बची है। ऐसा मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां हरियाणा के डेंटिस्ट की जान उनकी एप्पल वॉच से बची है। इसके बाद डॉक्टर की पत्नी ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को एक खास मैसेज भेजा। टीम कुक ने इसका जवाब भी दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, हरियाणा में एक डेंटिस्ट नितेश चोपड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह पिछले कुछ दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे। यह बात नितेश ने अपनी पत्नी को बताई। इस पर उनकी पत्नी ने एप्पल की स्मार्ट वॉच से जनरल हेल्थ रीडिंग लेनी शुरू कर दी। उन्होंने इस पर धीरे धीरे ध्यान बनाया तो पता चला कि उनकी ईसीजी रिडिंग सही नहीं है।
डॉक्टर की बात सुनकर दंग रह गये दंपति
नितेश की पत्नी 12 मार्च को पति को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची। यहां उन्होंने एप्पल स्मार्ट वॉच से ली गई ईसीजी रिडींग को डॉक्टर को दिखाया। वहीं डॉक्टर ने भी ईसीजी और दूसरे टेस्ट किये तो पता चला कि डेंटिस्ट नितेश की कोरोनरी धमनी बिल्कुल जाम हो गई थी। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि अगर वह नितेश को सही समय पर लेकर नहीं पहुंचती तो उनकी मौत हो सकती थी। वहीं डेंटिस्ट की पत्नी ने दावा किया जब उन्होंने पति को दिखाया तो अस्पताल की ईसीजी मशीन और एप्पल की स्मार्ट वॉच की रीडिंग्स एक से मिल रही थी। वह सही थी।
पति की जान बचने पर एप्पल के सीईओ भेजा मैसेज
डेंटिस्ट की पत्नी ने माना कि उनके पति की जान एप्पल की स्मार्ट वॉच की वजह से ही बची। इस पर उन्होंने एप्पल कंपनी के सीईओ टिक कुक को एक खास ईमेल भेजा। इस ई मेल पर टिक कुक ने उन्हें रिप्लाई भी दिया है। जिसमें कहा कि खुशी है कि नितेश चोपड़ा को सही समय पर इलाज दिया जा सका। इसके साथ ही उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS