पेंशन के लिए भटक रहे आवेदक, हर बार नया नियम बताकर फार्म रिजेक्ट

पेंशन के लिए भटक रहे आवेदक, हर बार नया नियम बताकर फार्म रिजेक्ट
X
लोग पेंशन बनवाने के लिए कभी नगर परिषद तो कभी समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटते रहते हैं।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

ऑनलाइन आवेदन के बाद भी पेंशन नहीं बनने के कारण पात्र आवेदक भटक रहे हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निवर्तमान पार्षद जसबीर सैनी ने कहा कि अनेक लोग पेंशन बनवाने के लिए कई-कई बार फार्म ऑनलाइन भर चुके हैं। लेकिन हर बार नया नियम बताकर पेंशन फार्म रिजेक्ट कर दिया जाता है। जबकि सीएससी सेंटर संचालक केवल ऑनलाइन फार्म भरने से मतलब रखते हैं। ऐसे में लोग पेंशन बनवाने के लिए कभी नगर परिषद तो कभी समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटते रहते हैं।

दरअसल, ऑनलाइन आवेदन के बाद लोग महीने के पहले शुक्रवार को बहादुरगढ़ नगर परिषद में पहुंचने वाले जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी के पास अपने फार्मों को ऑफलाइन भी जमा करवाते हैं। ऐसा करने के बाद अनेक पात्र आवेदकों की पेंशन नहीं बन रही। जसबीर सैनी ने कहा कि पात्र बुजुर्ग पेंशन बनवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। आयु का ठोस प्रमाण पत्र नहीं होने वालों को एनओसी की शर्त बताकर गुमराह किया जा रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विधुर पेंशन, कैंसर पीडि़त व डायलिसिस वाले मरीज के लिए पेंशन अब तक नहीं बन रही। उन्होंने शासन से पेंशन बनवाने की प्रक्रिया सरल करने की मांग की। उनके अनुसार पात्र लोगों की घर बैठे पेंशन बननी चाहिए। पिछले कई महीनों से बंद पड़ी विकलांग व लाडली पेंशन को लेकर भी उन्होंने रोष व्यक्त किया।

Tags

Next Story