सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, अब दिसंबर तक करें अप्लाई

रेवाड़ी। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है। इससे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर थी। प्रवेश परीक्षा के आवेदक विद्यार्थी उम्मीदवार 7 से 11 दिसंबर तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते है।
सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व नौवीं में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल प्राचार्य सौम्यब्रत धर ने बताया कि परीक्षा की तिथि व आवेदन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्राचार्य ने बताया कि सैनिक स्कूल में करीब 100 सीट कक्षा छठी व लगभग 40 सीट कक्षा नौवीं में भरी जानी है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयु 31 मार्च 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बालिका उम्मीदवार केवल कक्षा 6 के लिए आवेदन कर सकती हैं। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और प्रवेश के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS