मॉडल संस्कृति स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन पांच अप्रैल से शुरू, स्कूल मुखिया के पास नि:शुल्क मिलेगा आवेदन

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में पांच अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया आरंभ होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध इन विद्यालयों में पिछले शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है। जिले में पांच वरिष्ठ माध्यमिक तथा 26 प्राथमिक पाठशाला संचालित किए जा रहे हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सत्र 2022-23 में उपलब्ध सीटों पर नियमानुसार दाखिले किए जाएंगे।
मॉडल संस्कृति स्कूलों में सीबीएसई पैट्रन लागू करने से अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का इन सरकारी स्कूलों की तरफ रूाान बढ़ा है। कम खर्च में बेहतरीन पढ़ाई होना मूल कारण है। प्रत्येक विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर उपलब्ध कमरों एवं अन्य ढांचागत सुविधाओं के मद्देनजर सीटों का निर्धारण करेंगे तथा जन अवलोकन के लिए रखेंगे। उपलब्ध सीटों पर ही दाखिला किया जाएगा। एसएमसी की पहली बैठक इसी सप्ताह आयोजित की जाएगी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के मद्देनजर कक्षा पहली, छठी, नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा में अंग्रेजी माध्यम में ही दाखिले किए जाएंगे। अन्य कक्षाओं में दाखिले खाली सीटें होने की स्थिति में ही किए जाएंगे। कक्षा पहली से पांचवीं में अधिकतम 30 विद्यार्थी प्रति सैक्शन, छठी से आठवीं में 35 विद्यार्थी अधिकतम प्रति सैक्शन और कक्षा नौवीं से बारहवीं में 40 विद्यार्थी अधिकतम प्रति सैक्शन निर्धारित की गई है।
एकबार ही लगेगी पंजीकरण फीस
मॉडल संस्कृति स्कूलों में पंजीकरण के लिए केवल एकबार ही फीस ली जाएगी। गत वर्ष से दाखिल विद्यार्थियों से किसी तरह का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहली से पांचवीं के लिए एकमुश्त दाखिला राशि 500 रुपये व छठी से बारहवीं के लिए एक हजार रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा पहली से तीसरी के लिए 200 रुपये प्रतिमाह, चौथी से पांचवीं के लिए 250 रुपये, छठी से आठवीं के लिए 300 रुपये, नौवीं से दसवीं के लिए 400 रुपये तथा 11वीं से बारहवीं के लिए 500 रुपये प्रतिमाह फीस निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल/दाई का रजिस्टर अभिलेख, आंगनबाड़ी अभिलेख, माता-पिता अथवा संरक्षक का आयु के लिए शपथ पत्र। इसी प्रकार रिहायश प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र जरूरी है। वहीं आवेदन विभाग द्वारा पहले से तैयार किए गए आवेदन फार्म पर ही भरना होगा। यह आवेदन फार्म स्कूल द्वारा माता-पिता या अभिभावकों को स्कूल द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। दस्तावेज के अभाव में विद्यार्थियों को दाखिले से वंचित नहीं किया जाएगा, जबकि अस्थाई दाखिला करके अभिभावकों को 30 दिन का समय दिया जाएगा।
वार्षिक आय का भी रहेगा दायरा
जिन लोगों की वार्षिक आय 1.80 लाख तक होगी, उन्हें 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 30 सीटें होने छह सीटें निर्धारित होंगी। इसी प्रकार वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक या 2.40 लाख तक होंगे, उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा और तीन सीटें आरक्षित होंगी। इसी प्रकार एससी के तीन, बीसीए की दो, बीसीबी की एक तथा दिव्यांग/अनाथ/एचआईवी प्रभावित बच्चों के लिए दो सीटें आरक्षित रहेंगी।
मॉडल संस्कृति स्कूलों को मिल रहा बढ़ावा
डीईईओ बिजेंद्र श्योराण ने बताया कि मॉडल संस्कृति स्कूल बड़े कारगर सिद्ध हुए हैं तथा इसी कारण अभिभावकों का रूाान बढ़ा है। इनमें प्राइवेट से भी बेहतर तरीकों से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। पांच अप्रैल से प्रवेश आवेदन शुरू होंगे।
यह रहेगा दाखिले का शेड्यूल
- पांच अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया आरंभ
- पांच से 25 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त करने व जमा कराने की की तारीख
- 26 अप्रैल को आवेदन के आधार पर सैक्शन ड्रा निकाला जाएगा
- एक मई को प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों का दाखिला किया जाएगा
- दो मई से सीटें खाली रहने की स्थिति में दाखिले का दूसरा दौर आरंभ होगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS