कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए 5 अप्रैल से आवेदन

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि योग्य उम्मीदवार जो यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ/ यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/इंस्पायर फैलो/गेट/जीपैट धारक हैं, वे सभी योग्य उम्मीदवार 5 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। पीएचडी अधिसूचना, फीस, श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या और निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजी प्रथम सेमेस्टर एवं इंजिनियरिंग की ओड सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 अप्रैल से ब्लैंडिड मोड में शुरू हो चुकी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार ब्लैंडिड मोड में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए गठित प्रोक्टोरियल इंवेस्टिगेशन कमेटी द्वारा परीक्षा में पारदर्शिता हेतु पैनी नजर रखी जा रही है। डॉ. दीपक राय ने बताया कि ब्लैंडिड परीक्षा के लिए सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/निदेशक एवं प्राचार्य परीक्षाओं के संचालन के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अर्थात् मानक संचालन प्रक्त्रिया के निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS