अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
X
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर को शाम 5 बजे तक है।

रेवाड़ी। सैनिक स्कूल में सत्र 2024-25 में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा छठीं व नौवीं में दाखिले के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट एक्जाम्स.एनटीए.एसी.इन/एआईएसएसईईपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य, अन्य पिछड़ा, सैन्य व पूर्व सैन्य कर्मचारियों के बच्चों के लिए 650 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपए हैं। 31 मार्च 2024 को छठी कक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 10 से 12 साल के बीच व नौवीं में दाखिले के लिए आवेदक की आयु 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। प्रवेश के लिए परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी।

सैनिक स्कूल के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन आर के यादव ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर को शाम 5 बजे तक है। सैनिक स्कूल में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट एसएसआरडब्ल्यू.ओआरजी पर भी लॉग इन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rewari : भाड़ावास रेलवे ओवरब्रिज के लिए अभी एक साल का और इंतजार, रेलवे का कार्य अभी तक नहीं हुआ शुरू

Tags

Next Story