Sohna में 180 एकड़ भूमि पर औद्योगिक प्लाटों के लिए मांगे आवेदन

Sohna में 180 एकड़ भूमि पर औद्योगिक प्लाटों के लिए मांगे आवेदन
X
मेगा प्रोजेक्ट (Mega project) कैटेगरी के तहत आईएमटी सोहना में 180 एकड़ भूमि का जो प्लाट (Plot) आवंटित किया जाएगा। उसकी रिजर्व-प्राइस 3.05 करोड़ प्रति एकड़ रखी गई है।

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संसाधन विकास निगम ने आईएमटी सोहना में लगभग 180 एकड़ भूमि के औद्योगिक प्लाट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है।आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की है। प्रवक्ता ने बताया कि मेगा प्रोजेक्ट कैटेगरी के तहत आईएमटी सोहना में 180 एकड़ भूमि का जो प्लाट आवंटित किया जाएगा। उसकी रिजर्व-प्राइस 3.05 करोड़ प्रति एकड़ रखी गई है।

उन्होंने बताया कि इस प्लाट की दूरी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से मात्र 46.6 किलोमीटर तथा गुरूग्राम से लगभग 30.8 किलोमीटर पड़ती है। सरकार की वेबसाइट www.investharyana.in के 'सिंगल विंडो पोर्टल' के माध्यम से आवेदन भरे जाएंगे तथा 'हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संसाधन विकास निगम लिमिटेड' के नियम व नीतियां लागू होंगी।

अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा अन्य नियम व शर्तों की अधिक जानकारी 'हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संसाधन विकास निगम लिमिटेड' के ई-गर्वनेंस पोर्टल www.hsiidcesewa.org.in से ली जा सकती है तथा भावी निवेशक अधिकृत मेल : [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


Tags

Next Story