सोलर वाटर पंप का यूनिवर्सल कंट्रोलर बदलवाने के लिए मांगे आवेदन, वापस मिलेगी राशि

सोलर वाटर पंप का यूनिवर्सल कंट्रोलर बदलवाने के लिए मांगे आवेदन, वापस मिलेगी राशि
X
सोलर वाटर पंप के लिए् आवेदन करते समय काफी किसानों ने सामान्य कन्ट्रोलर के स्थान पर यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर का चयन किया था। अब वे यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर के स्थान पर सामान्य कन्ट्रोलर स्थापित करवाना चाहते हैं

जो किसान अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम पर यूनिवर्सल कंट्रोलर के स्थान पर सामान्य कंट्रोलर स्थापित करवाना चाहते हैं तथा यूनिवर्सल कंट्रोलर के लिए जमा करवाई गई राशि वापिस लेना चाहते हैं, वे अपना आवेदन एडीसी कार्यालय में जमा करवा दें। फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी अजय चोपड़ा ने बताया कि ये पम्प स्थापित करने वाली कोई भी फर्म किसी भी किसान को यूनिवर्सल कन्ट्रोलर के स्थान पर सामान्य कन्ट्रोलर स्थापित हेतू बाध्य नहीं कर सकती है।

उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा द्वारा किसानाें को सिंचाई हेतु 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इन पम्पों के लिए आवेदन करते समय काफी किसानों ने सामान्य कन्ट्रोलर के स्थान पर यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर का चयन किया था। अब वे अपने-अपने पंपों पर यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर के स्थान पर सामान्य कन्ट्रोलर स्थापित करवाना चाहते हैं तथा यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर के लिए जमा करवाई गई राशि वापिस लेना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे किसान अपने-अपने प्रार्थना पत्र शीघ्रतिशीघ्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा दें, ताकि संबंधित फर्मों द्वारा उनके पम्पों के साथ सामान्य कन्ट्रोलर स्थापित करवाए जा सकें और विभाग द्वारा किसानों की यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर के लिए जमा करवाई गई राशि वापिस की जा सके। एडीसी ने कहा कि ये पम्प स्थापित करने वाली कोई भी फर्म किसी भी किसान को यूनिवर्सल सोलर पावर कन्ट्रोलर के स्थान पर सामान्य कन्ट्रोलर स्थापित हेतु बाध्य नहीं कर सकती है।

Tags

Next Story