ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, यहां करें अप्लाई

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, यहां करें अप्लाई
X
दादरी जिला की औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थाएं ऊर्जा संरक्षण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दादरी जिला की औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थाएं ऊर्जा संरक्षण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इस आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर निर्धारित की गई हैं। इसमें पुरस्कार के लिए ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दे रहे नागरिक व संस्थाओं को चुना जाएगा। उदाहरण के तौर पर हरेडा की सोलर एनर्जी स्कीम, अपशिष्ट से ऊर्जा, अनुसंधान और नवाचार, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रचार परियोजनाओं, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, ऊर्जा दक्षता को अपना रही संस्थाएं ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं।

बता दें कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है। इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट पर ले सकते हैं।

Tags

Next Story