जवाहर नवोदय विद्यालय कनीना में 9वीं व 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

Narnaul : जवाहर नवोदय विद्यालय कनीना में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2024 तिथि को निर्धारित किया गया है।
प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णत नि:शुल्क सहशिक्षा आवासीय विद्यालय है। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा नौवीं में एक वर्ष का प्रवास (हिन्दी भाषी जवाहर नवोदय विद्यालय विजयनगर आंध्र प्रदेश) विभिन्न खेलों में उत्तम व्यवस्था, स्काउट गाइड, कला तथा संगीत की विशेष शिक्षा व सुशोजित पुस्तकालय की उत्तम व्यवस्था विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है।
कक्षा 9वीं के लिए पात्रता
उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी जिला का मूल निवासी होना चाहिए एवं जिले के किसी भी सरकारी व सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच का होना चाहिए। यह एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणियां सहित सभी श्रेणियाें के उम्मीदवारों पर लागू है।
कक्षा 11वीं के लिए पात्रता
उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) / 2023 (जनवरी से दिसंबर 2023 सत्र) के दौरान जिला में जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत है, सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में दसवीं कक्षा में अध्ययन होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म एक जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Jind : अश्लील हरकत करने के जुर्म में दोषी को 5 साल की कैद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS