उपायुक्त कार्यालय में प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, जानें डिटेल

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत उपायुक्त कार्यालय, फतेहाबाद में कोपा ट्रेड पर आईटीआई पासशुद्धा प्रशिक्षुओं को रखा जाएगा। उपायुक्त कार्यालय के उपाधीक्षक हरि सिंह ने बताया कि चयनित शिक्षुओं का प्रशिक्षण कार्यकाल एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षुक अधिनियम 1961 के अनुसार देय होगा। अप्रेंटिसशिप के लिए कोपा ट्रेड की दस सीटों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक योग्य अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन वेबसाइट पर 24 जनवरी सांय 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। 24 जनवरी को सायं 5 बजे के बाद पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
सभी प्रशिक्षुओं का चयन केवल मैरिट के आधार पर किया जाएगा। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अनुसार अप्रेंटिसशिप पर रखे जाने वाले एक वर्षीय डिप्लोमा धारक विद्यार्थियों को 7700 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। ऑनलाइन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 27 जनवरी को की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी को इस दिन अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों के साथ लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 39 (अधीक्षक) में उपस्थित होना जरूरी होगा। निर्धारित तिथि के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS