Admission in Sainik Schools : सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा छठी व नौवीं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से 26 अक्टूबर,2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। दाखिले संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.nta.ac.in या www.aissee.nta.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) में कक्षा छठी में 83 बच्चों (73 लड़के, 10 लड़कियां) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में 60 बच्चों (50 लड़के, 10 लड़कियां) को प्रवेश दिया जाएगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 300 अंकों की जबकि 9वीं कक्षा के लिए 400 अंकों की होगी और इसकी अवधि क्रमश: 150 व 180 मिनट होगी।
उन्होंने बताया कि छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों का 150 अंक का गणित तथा 50-50 अंकों की इंटेलिजेंस, लैंग्वेज व जनरल नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा। इसी प्रकार नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी को 200 अंकों का गणित, 50-50 अंकों का अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, जनरल साइंस व सोशल स्टडीज का टेस्ट देना होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2012 के बीच तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च 2009 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए जनरल/ओबीसी/डिफेंस/एक्स डिफेंस श्रेणी के लिए 550 रुपये तथा एससी/एसटी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये फीस निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यार्थी को फोटो, हस्ताक्षर, बायें हाथ के अंगूठे का निशान, जन्म, रिहायशी, जाति इत्यादि प्रमाण-पत्र अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल में विद्यार्थी का प्रवेश पूरी तरह से मैरिट लिस्ट के आधार पर साक्षात्कार व चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS