Scholarship : छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित, यहां करें अप्लाई

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के सहयोग से वर्ष 2021-22 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक व मैरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 6 अल्पसंख्यक समुदायों (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) से सम्बंधित विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 तथा पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप व मैरिट-कम- मीन्स / टॉप-क्लास स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 है।
उन्होंने बताया कि आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) में से किसी एक का विद्यार्थी हो व पारिवारिक आय निर्धारित सीमा से अधिक नही हो। उन्होंने बताया कि आवेदक किसी भी सरकारी या निजी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों / महाविद्यालयों / विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो। उन्होंने बताया कि आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarship.gov.in या मोबाइल ऐप नेशनल स्कालरशिपस (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS