CUET 2022 : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

CUET 2022 : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
X
विश्वविद्यालय में सीयूईटी के नोडल ऑफिसर प्रो. फूलसिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उपलब्ध स्नातक पाठ्यक्त्रमों में दाखिले विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो अप्रैल से आरंभ हो रही हैं। विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नए सत्र में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास की दिशा में प्रयासरत है।

विश्वविद्यालय में सीयूईटी के नोडल ऑफिसर प्रो. फूलसिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा के आधार पर ही विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले करेगा।

उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विवरण शीघ्र ही जारी किया जाएगा। प्रो. फूलसिंह ने बताया कि सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर बीटेक, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीवॉक, रिटेल एंड लोजिस्टिक मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट, बायोमेडिकल साइंसेज, इंटीग्रेटेड बीएससी, एमएससी, कैमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, बीएससी मनोविज्ञान पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

Tags

Next Story