Roadways विभाग में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षु के लिए मांगे आवेदन

Roadways विभाग में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षु के लिए मांगे आवेदन
X
उम्मीदवारों को वेब पार्टल पर 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा और 27 से 29 तक रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में कागजात जमा करवाने होंगे।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

रोडवेज विभाग द्वारा दादरी डिपो में विभिन्न ट्रेडों में 66 प्रशिक्षु नियुक्त किए जाएंगे। उम्मीदवारों को वेब पार्टल पर 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रोडवेज महाप्रबंधक रविश हुड्डा ने बताया कि कर्मशाला में विभिन्न ट्रेडों के लिए प्रशिक्षु के लिए आवेदन मांगें गए हैं। आईटीआई पास उम्मीदवार ही वेबसाइट पर 26 सितंबर तक आनलाइन आवेदन करें।

उन्होंने बताया कि डीजल मैकेनिक के 18, मोटर मैकेनिक के 18, फीटर के 7, वैल्डर के 4, कोपा 2, पेंटर 3, कारपेंटर 5, टरनर 2, विद्युतकार 4 व सीट मेटल के लिए 3 प्रशिक्षु नियक्त किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 27 से 29 सितंबर तक रोडवेज प्रशिक्षण स्कूल में कागजात जमा करवाने होंगे।

Tags

Next Story