राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्कीम के अंतर्गत किसानों से मांगे आवेदन, मिलेगा अनुदान

झज्जर : डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (National Food Security Mission) के तहत दलहन, स्कीम के अंतर्गत मसूर व चने के बीज का वितरण व इनके प्रदर्शन-प्लांट एवं सूक्ष्म तत्व, जिप्सम, जैविक खाद, पौधा संरक्षण रसायन, खरपतवार नाशक, स्प्रे पंप व हस्तचालित, बैटरी चालित स्प्रे का वितरण किसानों को अनुदान पर दिया जा रहा है।
वहीं तिलहन ओएस तथा ओपी स्कीम के अंतर्गत हरियाणा के सभी जिलों में सरसों के बीज वितरण, सरसों के प्रदर्शन-प्लांट, सूरजमुखी के प्रदर्शन-प्लांट,जिप्सम, राइजोबियम कल्चर या फॉस्फेट सोल्युब्लाइजेशन बैक्टीरिया का वितरण,पौध संरक्षण, खरपतवारनाशक सहित रसायन, न्यूक्लियर पोलिहाईटरोसिस वायरस आदि भी किसानों को दिया जा रहा है। इसकेअलावा गेहूं स्कीम के अंतर्गत अनुदान पर बीज वितरण, गेहूं के प्रदर्शन-प्लांट, सूक्ष्म तत्व,पौधा संरक्षण रसायन, खरपतवारनाशी रसायन का वितरण किसानों को किया जा रहा है।
उप-निदेशक कृषि डॉक्टर इंद्र सिंह ने बताया कि उक्त सभी अनुदान लेने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन में एग्री स्कीम गवर्नेंस लिंक पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS