जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8 फरवरी तक करें आवेदन...

जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8 फरवरी तक करें आवेदन...
X
कक्षा छठी में दाखिले के लिए अब 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट नवोदयाडॉटजीओवीडॉटइन (https://navodaya.gov.in) पर किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, देवराला के प्राचार्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला में कक्षा छठी (सत्र 2023-24) में प्रवेश परीक्षा हेतु अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर आठ फरवरी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल, 2023 निर्धारित की गई हैं। कक्षा छठी में दाखिले के लिए अब 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट नवोदयाडॉटजीओवीडॉटइन (https://navodaya.gov.in) पर किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, देवराला के प्राचार्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कक्षा छठी में दाखिले के लिए अभ्यर्थी ने किसी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में आवेदक वर्तमान सत्र 2022 -23 में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म एक मई, 2011 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2013 (दोनों तिथियां शामिल) के बाद का नहीं होना चाहिए। विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रमाण-पत्र, जो आवेदक एवं परिजन और अपने स्कूल के प्राचार्य के हस्ताक्षर के साथ में मोहर सहित होना अनिवार्य है, जो वेबसाइट पर अपलोड होगा। अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, अभ्यर्थी का फोटोग्राफ, अभिभावक तथा अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण केवल केन्द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्द्रीय सूची के अन्तर्गत नहीं आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी कृपया सामान्य अभ्यर्थी के रूप में आवेदन करें।

Tags

Next Story