फतेहाबाद : IGNOU में एडमिशन के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत जुलाई 2020 शैक्षणिक सत्र के दुरस्त शिक्षा के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है।
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर के कोर्डिनेटर डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि इग्नू में जुलाई 2020 सत्र के लिए विभिन्न कोर्सों के दाखिले 15 सितंबर तक किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि स्नातकोतर उपाधि, स्नातक उपाधि, स्नातकोतर डिप्लोमा व डिप्लोमा, प्रमाण पत्रों व जागरूकता कार्यक्रमों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पात्रता के अनुसार ऑनलाइन व ऑफलाइन दाखिले ले सकते हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इग्नु मान्यता प्राप्त एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय हैं। इसकी मान्यता को लेकर कोई भी संदेह न करें। जो छात्र या छात्राएं किन्हीं कारणों से कॉलेज में रेगुलर पढ़ाई नहीं कर सकते है, उनके लिए इग्नू शिक्षा सस्ता व सटीक विकल्प है, इसलिए महिलाएं व लड़कियां इस सुविधा का लाभ उठाते हुए महिला शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ावा दें, ताकि शिक्षित समाज का निर्माण हो सके। डॉ. शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में दाखिले निशुल्क हैै। जो विद्यार्थी कॉलेज जाने में असमर्थ हैं उनके लिए इग्नू सबसे बेहतर विकल्प है। वर्तमान में इग्नू द्वारा काफी संख्या में रोजगारपरक कोर्स करवाए जा रहे हैं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS