जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 5 दिसंबर तक करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 5 दिसंबर तक करें आवेदन
X
जो विद्यालय आने में असमर्थ हो तो अपने नजदीकी साइबर कैफे अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

रेवाड़ी : जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 23 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो आगामी 15 दिसंबर 2020 तक चलेगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के प्राचार्य ललित कालडा ने बताया कि जो भी विद्यार्थी जिले के किसी भी स्कूल में कक्षा पांचवीं अथवा कक्षा आठवीं में पढ रहे है और वे अब तक अपना फार्म नहीं भर पाए है तो वे अपनी फोटो लेकर किसी भी कार्य दिवस के दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपने अभिभावक के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय में पहुंचकर अपना फार्म ऑनलाइन भरवा सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।

उन्होंने बताया कि जो विद्यालय आने में असमर्थ हो तो अपने नजदीकी साइबर कैफे अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कक्षा छठी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी 2021 को रेवाडी जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित होगी।

Tags

Next Story