सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए 19 नवंबर तक करें आवेदन, जानें कब होगी प्रवेश परीक्षा

चंडीगढ़ : नवंबर-देशभर के सैनिक स्कूलों (Sainik Schools) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Entrance Examination) के लिए 19 नवंबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हरियाणा में स्थित दो सैनिक स्कूलों नामत: सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिला लेने के इच्छुक लड़के व लड़कियां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पहला मौका है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा से बेटियों को भी पढऩे का मौका दिया जा रहा है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 10 जनवरी 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छठी तथा नौवीं कक्षा के लिए दाखिले होंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च, 2008 के बीच होना चाहिए। दाखिला अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर होंगे। इस बारे में छात्र/अभिभावक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS