पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला को 7 तक करें आवेदन

हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवदेन के लिए 24 नवंबर से प्रक्रिया जारी है। इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी कर रखी हैं। आवदेन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 7 दिसंबर है। 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद पहली मेरिट सूची 14 दिसंबर को आएगी। जिन विद्यार्थियाें का नाम सूची में आएगा वे 18 दिसंबर तक फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद भी अगर किसी कॉलेज में सीटें खाली रहती हैं तो 21 दिसंबर को वेटिंग लिस्ट और फिजीकल काउंसलिंग होगी
दाखिला प्रक्रिया जारी
जाट कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से जारी है। प्राचार्या डॉ. संगीता दलाल ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवदेन प्रक्रिया 7 दिसंबर तक चलेगी। प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में स्नातक स्तर की दाखिला प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब आठ स्नातकोत्तर विषयों के लिए दाखिला प्रक्रिया उच्च शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार चल रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि 7 दिसंबर तक विद्यार्थी अपना आवेदन ऑनलाईन करवा सकता है।
14 दिसंबर को जारी होगी पहली मेरिट सूची
प्राचार्या डॉ. संगीता दलाल ने बताया कि 14 दिसंबर को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। जिसका नाम इस सूची में आएगा वह विद्यार्थी 18 दिसंबर तक फीस जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में एमएससी फिजिक्स, एमएससी कैमेस्ट्री, एमएससी गणित, एमए अंग्रेजी, एमजेएमसी, एमए भूगोल, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमकॉम, एमएससी बॉटनी कोर्स उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS