ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए 22 फरवरी तक करें आवेदन

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए 22 फरवरी तक करें आवेदन
X
योजना के दिशा-निदेर्शों की एक प्रति हरेड़ा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा आवेदक एडीसी कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग से जानकारी ले सकते है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए योजना शुरू की गई हैं। जिसके लिए विभिन्न श्रेणीयों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित मांगे गए है।

एडीसी जयदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। जिसके तहत राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है। योजना के दिशा-निदेर्शों की एक प्रति हरेड़ा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा आवेदक एडीसी कार्यालय के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग से जानकारी ले सकते है।

एडीसी ने बताया कि इनोवेशन/नई औद्योगिक इकाइयां/अनुसंधान एवं नवीन प्रचार विकास परियोजनाएं, संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से उर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबधंन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। पुरस्कार स्वरूप नकद राशि, शिल्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। एडीसी ने श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं से ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने का आह्वान किया है।

Tags

Next Story