अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन

Kurukshetra News : जिला नगर योजनाकार अरविंद्र ढुल ने कहा कि नगर परिषद की सीमा के बाहर बसाई गई अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) को नियमित करवाने के लिए 14 जुलाई तक नगर योजनाकार विभाग में आवेदन किया जा सकता है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अवैध कालोनियों के लिए एक नई पॉलिसी बनाई है। जिसमें कुछ शुल्क जमा करवा कर कॉलोनी को नियमित करवाया जा सकता है। इस पॉलिसी की आखिरी तारीख 14 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए प्रॉपर्टी डीलर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन या पांच से ज्यादा कॉलोनी वासी जिला नगर योजनाकार कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
डीटीपी अरविंद्र ढुल ने कहा कि सरकार द्वारा खाली जगह का विकास शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है। बने हुए निर्माणों का विकास शुल्क 5 प्रतिशत ही रखा गया है। इसके अतिरिक्त रिहायशी क्षेत्र से दूर स्थित कालोनियों का न्यूनतम क्षेत्र 2 एकड़ निर्धारित किया गया है। रिहायशी क्षेत्र के साथ लगती कालोनियों का कोई भी न्यूनतम एरिया निर्धारित नहीं किया गया है। जिन कालोनियों में व्यवसायिक क्षेत्र 4 प्रतिशत से अधिक है, उनमें विकास शुल्क रिहायशी क्षेत्र से 3 गुना अधिक लिया जाएगा। आवेदन में काटे गए प्लाटों व उनके मालिकों की सूची, कालोनी का सजरा बेस्ड सर्वे प्लान, गूगल सेटेलाइट व कॉलोनी की डिमार्केशन एफडीपी 2021 मैप पर स्थान को मार्क किया होना चाहिए। कंपनी का ले आउट प्लान, इसमें बनाए गये मकानों व खाली भूखंडों की सूची, कालोनी में मौजूदा सुविधाएं आदि का विवरण होना जरूरी हैं। इसके साथ-साथ कालोनी में सडक़, पानी, बिजली, सीवरेज आदि की भी पूरी जानकारी जमा करवानी होगी।
ये भी पढ़ें- नौकर ने स्पाई कैमरा लगाकर बनाई वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 2 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS