खुशखबरी : प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रेणी बदलवाने के लिए आवेदन शुरू

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी
नांगल चौधरी नपा में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में लोगों को श्रेणी बदलने का ऑप्शन दिया गया है। जिसके लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी नपा के सचिव प्रदीप कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत मकान निर्माण के इच्छुक लोगों ने एक जून 2017 से 25 जुलाई 2017 तक आवेदन किए थे, लेकिन अधिकतर आवेदन गलत कैटेगरी में जमा हो गए। शिकायत मिलने पर सरकार ने सभी आवेदकों को गलती सुधारने का ऑप्शन दिया है। विभागीय पोर्टल या दफ्तर में 15 मार्च तक कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही जिनके दस्तावेज पूरे नहीं थे, उन्हें भी दुबारा आवेदन करने का अवसर मिलेगा। निर्धारित अवधि में दुरुस्त नहीं करवाने पर उनके आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहरी लाभार्थी को नया घर बनाने पर 2.50 लाख तथा निर्मित मकान को बढ़ाने के लिए 1.50 लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय में 15 मार्च की शाम चार बजे तक दस्तावेज स्वीकार किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS