Chaudhary Ranbir Singh University : सीआरएसयू में एडमिशन के लिए 17 सितंबर तक करें आवेदन

Chaudhary Ranbir Singh University : सीआरएसयू में एडमिशन के लिए 17 सितंबर तक करें आवेदन
X
आवेदन प्रक्रिया गत 16 अगस्त से शुरू है एवं एप्लीकेशन फार्म भरने की पहले अंतिम तिथि छह सितंबर निर्धारित की गई थी लेकिन अब आप 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

हरिभूमि न्यूज. जींद

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Ranbir Singh University) की ओर विभिन्न पीजी एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र आगामी 17 सितंबर तक एप्लीकेशन फार्म जमा करवा सकता है। सीआरएसयू एडमिशन 2021 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र भरते समय छात्र अपने पसंद के कोर्स को चुन सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया गत 16 अगस्त से शुरू है एवं एप्लीकेशन फार्म भरने की पहले अंतिम तिथि छह सितंबर निर्धारित की गई थी लेकिन अब आप 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। आवेदन पत्र भरते समय छात्र सावधानी बरतें। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए।

आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरने के बाद छात्रों को मांगे गए दस्तावेज और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी स्कैन करके अपलोड करनी होगी। आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा। छात्र चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फार्म भर सकते हैं।

Tags

Next Story