कुुरुक्षेत्र : निकाय चुनाव को लेकर रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को किया नियुक्त

कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की तरफ से नगर पालिका के चुनावों का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। इस शेड्यूल के अनुसार नगर पालिका इस्माईलाबाद, शाहबाद, पिहोवा व लाडवा का चुनाव 19 जून 2022 को होगा। इन चुनावों को लेकर रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को जारी आदेशों में कहा कि सेक्शन 3ए हरियाणा नगर पालिका एक्ट 1973 और हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियम 1978 के रुल 19(1) के तहत नगर पालिका शाहबाद के लिए एसडीएम कपिल शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार शाहबाद भारती पुहाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका लाडवा के लिए एसडीएम लाडवा विनेश कुमार को रिटर्निंग अधिकारी और नायब तहसीलदार लाडवा जयवीर रंगा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पालिका पिहोवा के लिए एसडीएम सोनू राम को रिटर्निंग अधिकारी और बीडीपीओ पिहोवा विकास कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी और नगर पालिका इस्माईलाबाद के शुगर मिल शाहबाद के एमडी राजीव प्रसाद को रिटर्निंग अधिकारी और बीडीपीओ इस्माईलाबाद ज्ञान चंद जैन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि चारों नगर पालिकाओं के लिए 30 मई से 4 जून 2022 तक नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा करवाए जा सकते है। इन नामांकन पत्रों की छंटनी 6 जून 2022 सुबह 11.30 बजे तक किया जाएगा, 7 जून को को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते है, 7 जून को ही सायं 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, 19 जून को सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक चारों नगर पालिकाओं में मतदान होगा। अगर किसी जगह पर रि-पोल की आवश्यकता हुई तो वहां पर 21 जून को मतदान होगा, 22 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरु होगा और इसी दिन मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS