माधोगढ़ घाटी में नहरी पानी भरने को मिली मंजूरी, बरसात में तो तीन महीने लगातार चलेगा पानी

Mahendragarh-Narnaul News : महेंद्रगढ़ क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांवों के लिए अच्छा समाचार है। नहर विभाग ने माधोगढ़ घाटी में नहरी पानी भरने का प्रोजेक्ट मंजूर कर दिया है। विकास एवं निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि फ्लड एजेंडे की हुई बैठक में नहर विभाग के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट पर मोहर लगा दी है। माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी के पंप हाउस नंबर तीन से 300 मीमी की पाइपलाइन के माध्यम से पानी माधोगढ़ घाटी में लाया जाएगा। ये पाइपलाइन 3.2 किलोमीटर लंबी होगी। डालनवास स्थित पंप हाउस पर अलग से मोटर लगाकर प्रेशराइजड पाइपलाइन के माध्यम से घाटी में भरा जाएगा।
संदीप मालड़ा ने बताया कि बरसात के दिनों में हरियाणा के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में जल भराव की समस्या रहती है। ऐसे में अब इस नए प्रोजेक्ट के मंजूर होने के बाद बरसात के दिनों में तो लगातार तीन महीने पानी चलाया जा सकेगा। इसके अलावा भी जब पानी अधिक होगा तो उन दिनों में भी घाटी तक पानी आ सकेगा। यहां पर पानी भरने से आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांव जैसे माधोगढ़, मांडोला, कुराहवटा, उष्मापुर, जेरपुर, डालनवास, बारडा, डिगरोता, नांवा, खातोदड़ा, राजावास, कुराहवटा आदि गांवों के भूजल स्तर में बहुत अधिक लाभ होगा।
संदीप मालड़ा ने बताया कि जून के महीने में इस प्रोजेक्ट को लेकर नहर विभाग के पंचकूला मुख्यालय में इंजीनियर इन चीफ से मुलाकात की थी। उसके बाद जुलाई में घाटी पर चीफ इंजीनियर की विजिट भी हुई थी। सारे टेक्नीकल पहलुओं को समझकर और सुलझाकर इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी थी जिसे फ्लब ऐजेंडा की मीटिंग मिल गई है। संदीप मालड़ा ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाने में सहयोग करने के लिए सांसद धर्मबीर सिंह का भी आभार व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें- सांसों पर संकट : जींद 354 एक्यूआई के साथ हरियाणा का सबसे अधिक प्रदूषित शहर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS