शराब पीकर हुआ झगड़ा, दोस्त बन गए हैवान, कटर से हाथ की नसें काटकर तालाब में फेंका शव

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
सांपला के देवेंद्र उर्फ तोता हत्याकांड में पुुलिस ने खुलासा किया है। तीन आरोपित गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमूें खुलासा हुआ कि दोस्तों ने ही दोस्त के साथ दरिंदगी का खेल खेला था। 8 सितम्बर की शाम को देवेंद्र, जसवंत उर्फ जोकर, दीपक उर्फ मोटा व सूरज ने गांव ईस्माइला में रेलवे स्टेशन के पास बैठकर पार्टी की। इस दौरान शराब के रुपयों के बंटवारेे को लेकर जसवंत और देवेंद्र का झगड़ा हो गया। जसवंत ने दीपक व सूरज के साथ मिलकर लोहा काटने वाले कटर से देवेंद्र के दोनों हाथों की नसें काट दी। ज्यादा खून निकलने के कारण देवेंद्र बेहोश होने लगा। तीनों ने उसे बाइक पर चुन्नी से पीछे बांध लिया और गांधरा की तरफ चल पड़े। इस दौरान देवेंद्र बीच में ही गिर गया। फिर उसे बाइक की टंकी पर लेटा लिया गया।
उसके पैर सड़क पर घसीटते रहे। वह दर्द से चिल्लाता रहा। दोस्तों को उस पर रहम नहीं आया। एक किलोमीटर तक बाइक चला कर आरोपित उसे गांधरा में एक तालाब के पास ले आए। जहां सिमेंट की ईंटों को देवेंद्र के पेट से बांधकर तालाब में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान मछली पालन करने वाले ठेकेदार और ग्रामीणों ने पानी में आवाज सुनी तो हत्या से पर्दा उठा था।
आरोपित दो दिन के रिमांड पर
मामले की टीम ने छापेमारी करते जसवंत उर्फ जोकर निवासी अटायल, दीपक निवासी ईस्माइला व सूरज निवासी दहकौरा जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को रिमांड पर लिया है।
यह है मामला : 9 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि गांव गांधरा के तालाब में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।शिनाख्त देवेंद्र उर्फ तोता निवासी वार्ड 12 सांपला के तौर पर हुई।मृतक की मां बाला की शिकायत परव हत्या का केस दर्ज कर जांच की गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि 8 सितम्बर को देवेंद्र अपने साथी सुंदर के साथ खिलौने बेचने के लिए मेले में गया हुआ था। वह शाम पांच बजे वापस अपने घऱ आ गया। फिर से छह बजे वह मनीष, विकास, विक्की व संदीप निवासी सापंला के साथ बाहर गया था और वापस घर नहीं आया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS