Narnaul की आराधना अग्रवाल को मिला अमेरिका के व्हाइट हाउस से निमंत्रण

हरियाणा के नारनौल शहर से संबंध रखने वाली आराधना अग्रवाल को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) में 22 जून को होने वाले आगमन समारोह में आमंत्रित किया है।
उल्लेखनीय है कि नारनौल में जन्मी एवं पली बढ़ी आराधना अग्रवाल ने अपनी योग्यता एवं प्रतिभा के दम पर हरियाणा का नाम भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी रोशन किया है। आराधना ने हरियाणा के सबसे पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र नारनौल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व महिला कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि लक्ष्य को लेकर जज्बा हो तो विपरित परिस्थितियों में भी व्यक्ति अपना मुकाम हासिल कर सकता है। नारनौल की लड़कियों के लिए एक मिसाल एवं प्रेरणा बनी आराधना ने क्षेत्र की छात्राओं को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं पूरे राष्ट्र और विश्व में संदेश दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है।
साधारण अध्यापक परिवार में जन्मी आराधना शुरू से मेधावी रही थी व अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान पर आती थी। इतना ही नहीं स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए। इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिल्ली से आराधना ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की व अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी व्हार्टन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन में महारत हासिल की। अपने करियर के प्रति सजग रहते हुए अर्न विद लर्न (Earn With Learn) के माध्यम से अमेरिका में पार्ट टाइम नौकरी करते हुए वहां की वित्त संबंधित डिग्री सीपीए पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।
आराधना ने अमेरिका में अपनी योग्यता के बल पर यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया में डायरेक्टर ऑफ फॉयनेन्स के पद पर रह चुकी है एवं यूएस चैप्टर ऑफ आईसीएआई की चेेयरपर्सन भी रह चुकी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स नारनौल चैप्टर ने नारनौल की बेटी सीए आराधना अग्रवाल को अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से निमंत्रण मिलने पर हर्ष प्रकट किया है।
नारनौल चैप्टर के सदस्य सीए पवन गोयल व वरिष्ठ महिला सदस्य सीए रीटा गोयल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ सीए आराधना अग्रवाल के लिए ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स गुरुग्राम ब्रांच के पूर्व चेयरपर्सन सीए मोहित सिंघल ने भी आराधना अग्रवाल को बधाई संदेश देते हुए कहा कि अमेरिका में भी भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विशेष रूप से हमारे क्षेत्र से संबंध रखने वाली आराधना अग्रवाल अपनी योग्यता के बल पर प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखती है व पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
ये भी पढ़ें- Narnaul नागरिक अस्पताल में अब सामान्य डिलीवरी करवाने पर जोर, सिजेरियन की संख्या घटी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS