गलियों के निर्माण में मनमानी : बंद कर दी नालियां तो नगर परिषद ने दिया ठेकेदार को नोटिस

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर के झज्जर रोड पर कुंदन सिनेमा के सामने नगर परिषद द्वारा तीन गलियों का निर्माण करवाया गया। लेकिन इस दौरान ठेकेदार ने नालियों को भी बंद कर दिया। अब स्थानीय निवासी लेवल में खोट होने पर गली में पानी भरने की शिकायत कर रहे हैं और आपस में उलझ रहे हैं। शिकायत नगर परिषद भी पहुंची तो नगर परिषद ने ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए टेंडर के अनुसार नालियों का भी निर्माण करने की हिदायत दी है।
नगर परिषद में कार्यरत ठेकेदार जानबूझकर शहर की गलियों में बनी नालियां बंद कर रहे हैं। नालियां खत्म होने के बाद पानी की निकासी नहीं हो पाने से स्थानीय लोग परेशान होते हैं। कई बार नौबत लड़ाई तक पहुंच जाती है। नगर परिषद ने झज्जर रोड पर कुंदन सिनेमा के सामने तीन गलियों के निर्माण का टेंडर अलॉट किया था। ठेकेदार ने नियम कायदों की परवाह किए बिना गैर-कानूनी तरीके से नालियां बंद कर दी। जबकि टेंडर में सीमेंट कंक्रीट की गली के साथ ही नाली बनाने का भी प्रावधान था। अब नाली बंद होने के बाद गली में गंदा पानी जमा होने लगा तो स्थानीय निवासियों में विवाद बढ़ गया। शिकायत नगर परिषद में पहुंची तो अधिकारियों ने तुरंत ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया।
नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता डालचंद के अनुसार कुंदन सिनेमा के सामने गलियों में सीसी गली व नालियां बनाने का टेंडर अलॉट किया गया था। उन्हें शिकायत मिली कि नालियां बंद कर गलियां बना दी गई हैं। उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर हालात का निरीक्षण किया। इसके बाद संबंधित ठेकेदार को नालियों का निर्माण करने की सख्त हिदायत जारी की है।
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल : आउटसोर्सिंग घोटाले में सवाल कई, जवाब केवल खामोशी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS