ऑटो चालकों की मनमानी से हर दिन जनता हो रही ठगी का शिकार

हरिभूमि न्यूज. जींद। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी से आमजन हर दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों शहर में बसों के संचालन को लेकर हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि ऑटो चालक तुरंत प्रभाव से किराया घटाएंगे और बाकायदा इसके लिए ऑटो का शहर में किराया भी निर्धारित किया गया था लेकिन ऑटो चालक अपने ही प्रधान की बात मानने से मना कर रहे हैं। शहर में ऑटो चालकों द्वारा पहले की तरह ही 20 रुपये किराया लिया जा रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन शहर के लोग ऑटो चालकों द्वारा ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में शहर के लोगों की मांग है कि ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
10 से 20 रुपये तक किराया हुआ था निर्धारित
शहर के अंदर से बसों के संचालन की मांग को लेकर गत वीरवार को लघु सचिवालय परिसर में भाकियू, ऑटो यूनियन, प्राइवेट यूनियन, रोडवेज महाप्रबंधक व डीटीओ कार्यालय से अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में फैसला लिया गया था कि आई कार्ड दिखाने पर विद्यार्थियों से सिटी बस सर्विस में पांच रुपये व ऑटो में दस रुपये किराया लिया जाएगा। इसके अलावा शहर में अन्य यात्रियों के लिए अलग-अलग जगह के लिए दस रुपये, 15 व 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया था। जबकि बसों का संचालन पहले की तरह रखा गया था। ऑटो चालकों ने डीटीओ कार्यालय के अधिकारियों से बैठक कर विद्यार्थियों को आइकार्ड दिखाने पर दस रुपये व अन्य यात्रियों के लिए अलग-अलग दूरी के हिसाब से दसए 15 व 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया थाए लेकिन आटो चालक अब भी यात्रियों से पहले की तरह 20 रुपये ही किराया ले रहे हैं।
अब भी पहले की तरह ही 20 रुपये किराया वसूल रहे ऑटो चालक
प्रशासनिक बैठक में किराया निर्धारित होने के बावजूद अब भी ऑटो चालकों द्वारा शहर में पहले की तरह ही किराया वसूला जा रहा है। जब लोग ऑटो चालकों से निर्धारित किया गया किराया लेने की बात कही जाती है तो ये लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं और कहते हैं कि अबतक नई किराया सूची नहीं आई है। ऑटो पर चस्पाई गई पुरानी किराया सूची दिखा कर हर दिन ऑटो चालक आमजन को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे में आमजन की प्रशासन से मांग है कि ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
यह तय किया गया था किराये का स्लैब
- टेंडरी मोड़ से लेकर पटियाला चौक दस रुपये
- टेंडरी मोड़ से पुराना बस स्टैंड 15 रुपये
- टेंडरी मोड़ से नया बस स्टैंड 20 रुपये
- टेंडरी मोड़ से रेलवे स्टेशन 15 रुपये
- नए बस स्टैंड से सब्जी मंडी, पटियाला चौक 15 रुपये
- नए बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन 20 रुपये
- नए बस स्टैंड स टेंडरी मोड 20 रुपये
- नए बस स्टैंड से देवीलाल चौक 15 रुपये
- नए बस स्टैंड से भिवानी रोड बाईपासए रोहतक रोड बाईपासए नई अनाज मंडी 20 रुपये
- रेलवे स्टेशन से पुराना बस स्टैंड 15 रुपये
- कम दूरी पर एक जगह से दूसरी जगह पर 10 रुपये
- नए बस स्टैंड से कोर्ट, नागरिक अस्पताल, राजकीय कालेज, पुराना बस स्टैंड, रानी तालाब, एसडी कालेज, मुख्य मार्केट, एसडी स्कूल 10 रुपये
कुछ आटो चालकों की शिकायत सुनने में आई : विजय दलाल
ऑटो यूनियन के प्रधान विजय दलाल ने बताया कि जल्द ही एक या दो दिन में किराया सूची बनवा कर ऑटो में चस्पाई जाएगी। इसके बाद ऑटो चालक यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल नहीं पाएंगे। किराया सूची बनवाने के लिए डीसी डा. मनोज कुमार से मिलकर बातचीत की जाएगी। उन्हें भी ऑटो चालकों व ई रिक्शा चालकों के बारे में शिकायत सुनने में आई है कि वह यात्रियों से 20 रुपये किराया ही ले रहे हैं।
ज्यादा किराया लेने वाले ऑटो के नंबर को नोट कर सूचना दें : कौशिक
वाहन निरीक्षक संजीव कौशिक ने बताया कि अगर कोई ऑटो चालक निर्धारित किराये से 'यादा किराया लेता है उसके ऑटो का नंबर नोट कर सूचना दें। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह वीरवार को हुई बैठक में विद्यार्थियों के लिए सिटी बस सर्विस में पांच रुपये व ऑटो में दस रुपये किराया निर्धारित किया गया था। विद्यार्थियों के लिए आइडी कार्ड दिखाने पर दस रुपये किराया निर्धारित किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS