चोरों के लिए ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के आसपास का एरिया पसंदीदा जगह बना

चोरों के लिए ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के आसपास का एरिया पसंदीदा जगह बना
X
पिछले कुछ समय से वाहन चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ज्यादातर वाहन मेट्रो स्टेशन के आसपास से हो रहे हैं। दरअसल, बहुत से लोग सड़क किनारे खड़े करके वाहनों को चलते जाते हैं। ऐसे में चोरों को वारदात करने का अवसर मिल जाता है।

बहादुरगढ़। इलाके में दो पहिया वाहन चोरी के मामले नहीं थम रहे। वाहन उठाने के लिए ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के आसपास का एरिया की पसंदीदा जगह बन गया है। अधिकतर वाहन इसी जगह से उठाए जा रहे हैं। अब दो और वाहन चालकों ने पुलिस को शिकायत दी है। ये दोनों बाइक भी इसी जगह से चोरी की गई हैं।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-6 के निवासी अशोक ने कहा है कि वीरवार 12 जनवरी को वह दिल्ली गए थे। जाने से पहले बाइक ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के नीचे पार्क के साथ खड़ी की थी। शाम को वापस आए तो बाइक वहां नजर नहीं आई, जहां खड़ी की थी। काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। उधर, ओमेक्स के निवासी संजीव ने कहा कि वे दिल्ली में काम करते हैं। ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के पास बाइक खड़ी करके ड्यूटी पर चले गए। रात को वापस आए तो बाइक नहीं मिली। कोई अज्ञात शख्स चुरा ले गया है। पुलिस तलाशने में मदद करे। इन दोनों शिकायतों पर सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। बता दें कि पिछले कुछ समय से वाहन चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ज्यादातर वाहन मेट्रो स्टेशन के आसपास से हो रहे हैं। दरअसल, बहुत से लोग सड़क किनारे खड़े करके वाहनों को चलते जाते हैं। ऐसे में चोरों को वारदात करने का अवसर मिल जाता है।



Tags

Next Story