छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए निकले सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत

छुट्टी काटकर ड्यूटी के लिए निकले सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत
X
शनिवार को छुट्टी पूरी होने के बाद देर रात बाइक से निकला था। बाइक नजदीकी गांव सांवड़ मेें खड़ी कर बस से लोहारू तथा वहां से ट्रेन पकड़कर जोधपुर के लिए निकलना था। लेकिन घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

चरखी दादरी। गांव हिंडोल निवासी एवं सेना में सुबेदार क्लर्क की सड़क हादसे में मौत हो गई। जो बीती रात करीब 10 छुट्टी काटकर बाइक पर घर से निकला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम दादरी सामान्य अस्पताल में करवाया।

गांव हिंडोल निवासी जोरावर सिंह (44) सेना की एयर डिफेंस रेजीमेंट में सुबेदार क्लर्क था। फिलहाल उसकी पोस्टिंग राजस्थान के जोधपुर में थी। जोरवार सिंह 6 मई को 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। शनिवार को छुट्टी पूरी होने के बाद देर रात बाइक से निकला था। बाइक नजदीकी गांव सांवड़ मेें खड़ी कर बस से लोहारू तथा वहां से ट्रेन पकड़कर जोधपुर के लिए निकलना था। लेकिन घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जोरावर सिंह की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे एक ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचित किया। परिजना जोरवार को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को गांव में ही गमगीन माहौल में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

दो भाई सीआरपीएफ में व पिता आर्मी से सेवानिवृत

मृ़तक जोरवार सिंह के पिता सूबेसिंह यादव भी आर्मी से सेवानिवृत हैं। बड़ा भाई सज्जन व छोटा भाई संजय सीआरपीएफ में तैनात हैं। जोरावर सिंह 1996 में सेना में भर्ती हुआ था। उसकी शादी 221 में महेंद्रगढ़ जिला के गांव लावण निवासी बबली के साथ हुई थी। बबली गृहणी हैं। उसकी एक बेटी व एक बेटा है। बेटी भावना एमसीसी व बेटे अभिषेक 12वीं कक्षा में पढ़ता है।

मिलनसार था जोरावर सिंह

जोरावर सिंह बेहद मिलनसार प्रवृति का व्यक्ति था। छुट्टी के दिनों में गांव के युवाओं को फौज के लिए प्रेरित करता था। ग्रामीणों ने बताया कि जोरावर सिंह अक्सर गांव के विकास को लेकर चर्चा व प्लानिंग करता था। वह चाहता था कि दो साल बाद सेवानिवृत लेकर गांव के विकास के लिए पूरा समय लगाएगा।

ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग व शिकायतों से परेशान होकर डबवाली सब्जी मंडी के सभी आढ़ती हड़ताल पर

Tags

Next Story