ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से सेना के जवान की मौत, छुट्टी मिलने पर घर आ रहा था

महेंद्रगढ़। गांव पाथेड़ा निवासी 24 वर्षीय एक सेना का जवान की ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने कारण मौत हो गई। शुक्रवार शाम गांव में सेना के सेना सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उनका बेटा हेमंत यादव 16 विंग एयरफोर्स में वेस्ट बंगाल के हासी मारा स्टेशन पर कार्यरत था। छुट्टी मिलने के बाद घर के लिए रवाना हुआ था। शुक्रवार को दिल्ली से घर के लिए ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हो गई। देर शाम पार्थिव शरीर के गांव में मातम छा गया गया। इस दौरान उनके शव आने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई तथा परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। शहीद हेमंत यादव की करीब एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। सेना के जवानों तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी। विधायक सीताराम यादव, जिला प्रशासन के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद पर देश को है नाज
विधायक सीताराम ने कहा कि यह देश सैनिकों का हमेशा ऋणी है। दक्षिण हरियाणा वीरों की धरती है। लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। यहां के अनेक सैनिकों ने देश के रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
तीन बहनों का एक भाई था शहीद
गांव पथेड़ा निवासी शहीद हेमंत यादव तीन बहनों का इकलौता भाई था। तीनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी हैं तथा एक करीब वर्ष पहले ही शहीद हेमंत यादव की शादी हुई थी। बेटे के शहीद होने समाचार मिलने के बाद शहीद की मां शर्मिला सहित अन्य परिवार के सदस्यों का बुरा हाल हो चुका है।
इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्रपाल, एसएचओ संतोष कुमार, गांव के सरपंच जरमन सिंह, भाजपा नेता मयंक तंवर, पूर्व सरपंच वेदपाल, निगरानी समिति के सदस्य मनोज यादव, सुनील कुमार, बुचावास के सरपंच इंद्रपाल, रामबिलास, नवीन कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS