सेना भर्ती : हिसार सैन्य छावनी में 15 जनवरी को सामान्य प्रवेश परीक्षा, जानें- किन बातों का रखें ध्यान

सेना भर्ती : हिसार सैन्य छावनी में 15 जनवरी को सामान्य प्रवेश परीक्षा, जानें- किन बातों का रखें ध्यान
X
छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए सेना भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन परीक्षा देने के लिए जाने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें।

Indian Army Recruitment : सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से विगत माह 12 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक भीम स्टेडियम भिवानी में सेना भर्ती आयोजित की गई थी। इस भर्ती में शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की 15 जनवरी को हिसार सैन्य छावनी में सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपने साथ प्रवेश पत्र, मास्क और पानी की बोतल साथ लेकर आएं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल जैसा सामान साथ ना लाएं। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का प्रवेश टीसीपी-2 से सुबह 4 बजे से शुरू किया जाएगा।

Tags

Next Story