दिल्ली जा रही सेना की गाड़ी को ट्राले ने मारी टक्कर, पांच सैनिक घायल

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
अंबाला से दिल्ली जा रहे सेना की एक गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सांवला के पास पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सेना की गाड़ी में बैठे पांच सैनिकों को चोटें आई। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस के प्रभारी राजपाल व सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में घायल हुए सैनिकों को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सेना की एक गाड़ी बृहस्पतिवार को अंबाला से दिल्ली के लिए चली थी। जब गाड़ी सांवला के समीप पहुंची तो अंबाला की ओर से ही आ रहे एक ट्राला ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सेना की गाड़ी के चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में सेना के पांच जवानों को चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे थाना सदर के सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में कपिल निवासी गुढा कालियान, कठवा जम्मू, दिलकुश निवासी कलिया कारगिल बिहार, पी बिसाई निवासी वानकान गुजरात, प्रेम सिंह निवासी मोहल्ला बीडीओ कालोनी, बरेली, सुरजीत यादव निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश घायल हुए हैं।
सभी घायल सैनिकों को एंबुलेंस की मदद से लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एलएनजेपी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पी बिसाई और प्रेम सिंह को उनके अनुरोध पर अंबाला के सेना अस्पताल में रेफर कर दिया जबकि कपिल, दिलकुश और सुरजीत यादव को दिल्ली रेफर किया है। दूसरी ओर सेना की गाड़ी और ट्राला की भिड़ंत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। थाना सदर पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारू करवाया। घायल सैनिक सुरजीत यादव के बयान पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और ट्राला पर अंकित नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS