कक्षाओं में एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी के बैठने की होगी व्यवस्था, अभी ये तैयारी शुरू

कक्षाओं में एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी के बैठने की होगी व्यवस्था, अभी ये तैयारी शुरू
X
शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार बेंच की डिमांग मांगी है ताकि स्कूल खुलने के दौरान कक्षाओं में शारीरिक दूरी की पालना की जा सकें।

तपस्वी शर्मा : झज्जर

कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूल खुलने से पहले ही नई व्यवस्था बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके चलते एक बेंच पर केवल एक ही विद्यार्थी बैठेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार बेंच की डिमांग मांगी है ताकि स्कूल खुलने के दौरान कक्षाओं में शारीरिक दूरी की पालना की जा सकें।

जिले भर में कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के 176 स्कूल हैं। जिसमें करीब 23 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर पिछले वर्ष से ही स्कूल बंद है। विद्यार्थियों को ऑनलाईन द्वारा ही पढ़ाया जा रहा है। लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई का कोई खास फायदा विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी तो ऑनलाइन पढ़ाई से भी वंचित है, क्यूंकि इंटरनेट का नेटवर्क नहीं होने और अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण काफी समस्या बनी हुई है।

ऐसे में अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस वर्ष स्कूल खुलने की संभावना बनी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर से स्कूलों को बंद करना पड़ा है। फिलवक्त स्कूलों में 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। स्कूल खुलने के दौरान विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। विभाग द्वारा पत्र जारी कर नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार बेंच की डिमांड मांगी है।

जानकारी मांगी है : विभाग द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों में डिमांड ऑन सिंगल सीटर डेस्क की जानकारी मांगी है। विभाग को विद्यार्थियों की संख्या के साथ बेंच की जानकारी भेज दी गई है। -बीपी राणा, जिला शिक्षा अधिकारी, झज्जर।


Tags

Next Story